मप्र: स्वच्छता सर्वे में उज्जैन संभाग में प्रथम आने पर मंदसौर नगर पालिका को मिला अवार्ड

 


मंदसौर, 5 मार्च (हि.स.)। राजधानी भोपाल में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं नगरीय विकास व आवास विभाग के अधिकारियों के द्वारा मंदसौर नपा परिषद को सम्मानित किया गया।

स्वच्छता सर्वे में उज्जैन संभाग में प्रथम आने पर मंदसौर नगर पालिका को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद्र शर्मा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। नगर पालिका मंदसौर ने देश में 51वां, प्रदेश में 15वां और उज्जैन संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश