मंडला लोकसभा चुनावः मतदान केन्द्रों पर सामग्री लेकर पहुंचे दल, हुआ आत्मीय स्वागत

 




मंडला, 18 अप्रैल (हि.स.)। मप्र के मंडला लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसके लिए मतदान दल निर्वाचन सामग्री लेकर गुरुवार की सुबह शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से निर्धारित वाहनों से अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए और शाम तक सभी दल निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। मतदान केन्द्रों में पहुंचने पर मतदान दलों का आत्मीय स्वागत किया गया है।

मतदानकर्मियों का स्वागत फूलमाला से किया गया। अनेक स्थानों पर पारंपरिक नृत्य, ढोल-बाजों के साथ स्वागत किया गया। इससे मतदानकर्मियों के चेहरे खिल उठे। मतदान दलों के आवास के लिए केन्द्रों में बेहतर व्यवस्था बनाई गई है। मतदान दलों के लिए पेयजल, भोजन, बाल्टी, मग, टूथपेस्ट, साबुन, हेंकी, हेंडवॉश, तेल, कंघी, टॉर्च आदि की व्यवस्था की गई है।

इससे पहले मतदान दलों को जिला मुख्यालय मंडला के शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से निर्वाचन सामग्री का वितरण कर उन्हें वाहनों द्वारा मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने सामग्री वितरण स्थल पर उपस्थित रहते हुए व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

शासकीय पॉलीटेक्निक परिसर में सबसे पहले मूल आदेशों का वितरण किया गया जिसके लिए प्रति विधानसभा 16-16 काउंटर बनाए गए थे। इसके पश्चात ईव्हीएम सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया जिसके लिए कुल 47 काउंटर बनाए गए। इससे पूर्व संबंधित रिटर्निंग अधिकारी तथा अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्राँग रूम खोलने की कार्यवाही की गई।

संकेतकों से मिली सहायता

सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों के सदस्यों की सुविधा के लिए पर्याप्त मात्रा में स्पष्ट संकेतक लगाए गए थे। इन संकेतकों में सामग्री वितरण से संबंधित सभी जानकारियाँ अंकित की गई थी। साथ ही परिसर का नक्शा सहित आवश्यक जानकारी तथा विधानसभावार मतदान केन्द्रों की दूरियां भी प्रदर्शित की गई थी जो मतदान दल के सदस्यों के लिए सहयोगी बने हैं। बिछिया विधानसभा के संकेतकों में हरे रंग, निवास में लाल रंग तथा मंडला के संकेतकों में नीले रंग का उपयोग किया गया था। साथ ही हेल्पडेस्क के माध्यम से भी मतदानकर्मियों को सहयोग प्रदान किया गया।

मतदानकर्मियों के लिए किए गए इंतजाम

सामग्री वितरण स्थल में मतदान दलों के सभी सदस्यों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए गए। एक दिन पूर्व मंडला पहुंचे मतदानकर्मियों के लिए छात्रावासों में रूकने और भोजन की व्यवस्था की गई थी। वहीं 18 अप्रैल को पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतदान दलों के लिए पानी, चाय, नास्ता एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी। साथ ही अस्थायी अस्पताल के रूप में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी। इसके अलावा मतदान केन्द्रों में भी समुचित इंतजाम किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश