महिला से 1.85 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार

 


उज्जैन, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में निवेश और साझेदारी के नाम पर एक महिला से करोड़ों की आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि वारदात में शामिल दूसरा आरोपी पहले से ही हरियाणा राज्य की पुलिस की गिरफ्त में है। उसे भी पुलिस जल्द ही ट्रांजिक्ट रिमांड पर उज्जैन लेकर आएगी।

नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि 24 दिसंबर, 2025 को केशव नगर निवासी विजया हरेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने पुलिस को बताया था कि मैक रिकॉन फर्म के साझेदार निशीकांत मिश्रा निवासी भोपाल और संजीव कुमार सिंह निवासी सिंगरौली ने साझेदारी का झांसा देकर उनसे 1 करोड 85 लाख 50 हजार रुपए का निवेश कराया और बाद में फर्म की पूंजी का गबन कर लिया। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सामने आया कि 12 मई 2023 को मैक रिकॉन फर्म का गठन कराया गया। इस दौरान महिला को मुनाफे और बेहतर व्यवसाय का लालच देकर कुल 1 करोड़ 85 लाख 50 हजार 500 रुपए का निवेश कराया गया।

झांसा देकर तीसरी कंपनी में किया निवेश

आरोपियों ने निवेश की गई राशि का बड़ा हिस्सा फर्म के घोषित व्यावसायिक उद्देश्यों में उपयोग न कर बिना किसी अनुमति के तीसरे पक्ष की कंपनी मशीन एलिमेंट्स और आरोपियों के निजी व परिचितों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया गया। आरोपियों ने जानबूझकर फर्म से जुड़े वित्तीय दस्तावेज और जानकारी छिपाई। जब महिला ने अपनी राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने साफ इंकार कर दिया। बैंक रिकॉर्ड, कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने धारा 318(4), 316(2), 316(5), 3(5) बीएनएस सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर किया था।

पूछताछ में होगा खुलासा

पुलिस ने गुरूवार को संजीव सिंह पिता राम जन्म सिंह 50 वर्ष, निवासी सिंगरौली को कोर्ट परिसर के पास से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और ठगी की रकम के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। दूसरे आरोपी निशीकांत मिश्रा निवासी मिसरोद भोपाल के खिलाफ अन्य राज्यों में भी साइबर और वित्तीय धोखाधड़ी के मामले दर्ज है। उसे हरियाणा पुलिस ने अन्य प्रकरण में गिरफ्तार किया है। अब जल्द ही उसे हरियाणा से ट्रांजिक्ट रिमांड पर उज्जैन लाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल