मालवा-निमाड़ में रूफ टॉप सोलर का आंकड़ा 50 हजार से अधिक
भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.) । केंद्र एवं राज्य शासन की सबसे ज्यादा प्राथमिकता वाले रूफ टॉप सोलर अभियान के क्रियान्वयन में पश्चिम क्षेत्रविद्युत वितरण कंपनी ने मालवा निमाड़ क्षेत्र में आशातीत सफलता प्राप्त कर आंकड़ा 50 हजार 500 के पार कर लिया है। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि पर पश्चिम मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं एवं कंपनी प्रबंधन, कंपनी कार्मिकों को बधाई दी है। कंपनी पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन में भी अग्रणी है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि पीएम सूर्य़घर मुफ्त बिजली योजना में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। अब तक 36 हजार से ज्यादा स्थानों पर पीएम सूर्य़घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत संयंत्र स्थापित कर सौर ऊर्जा उत्पादन प्रारंभ किया जा चुका है। उपभोक्ताओं को सब्सिडी समय पर दिलाने के लिए दैनिक समीक्षा की जा रही है।
प्रबंध निदेशक सिंह ने बताया कि वर्तमान में निम्न दाब के 49 हजार 900 उपभोक्ताओं के यहां एवं उच्चदाब के 600 से ज्यादा उपभोक्ताओं के परिसरों में रूफ टॉप सोलर संयंत्र स्थापित है। कुल उत्पादन क्षमता 340 मेगावाट से ज्यादा है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत