त्यौहारों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करें: कमिश्नर

 


- कमिश्नर और आईजी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सुरक्षा की समीक्षा की

रीवा, 13 सितंबर (हि.स.)। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व और पुलिस अधिकारियों को आगामी त्यौहारों में सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रीवा संभाग शांतिपूर्ण संभाग है। यहाँ सभी समुदाय मिलकर त्यौहार मनाते हैं। आगामी 16 सितम्बर को ईद मिलादउन्नवी तथा 17 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। इन त्यौहारों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करें।

उन्होंने कहा कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। आवश्यक होने पर वन विभाग, होमगार्ड तथा अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात करें। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जुलूस परंपरागत रूप से निर्धारित मार्ग पर ही निकलने की अनुमति दें। प्रतिमाओं का विसर्जन केवल निर्धारित स्थल पर कराएं। विसर्जन स्थल पर तैराक, नाव, प्रकाश, एंबुलेंस सहित अन्य सुरक्षा के प्रबंध करें। अतिवृष्टि की स्थिति में बाढ़ से राहत और बचाव के लिए भी सजग रहें। संभाग में अभी कहीं बाढ़ की स्थिति नहीं है लेकिन हमें इसके लिए तैयार रहना है।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार ने कहा कि जिला और अनुभाग स्तर पर राजस्व तथा पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करें। जुलूस में सुरक्षाकर्मी अनिवार्य रूप से तैनात रहें। सभी स्थानों में फ्लैग मार्च और प्रात: कालीन गश्त कराएं। सोशल मीडिया में भी लगातार कड़ी निगरानी रखें। भ्रामक समाचार और उत्तेजक कंटेंट देने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करें। त्यौहारों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न संगठनों और समुदाय प्रमुखों से लगातार संवाद रखें। सभी त्यौहार सुरक्षा और शांतिपूर्वक संपन्न हो जाएंगे। डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने भी त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में उपयोगी सुझाव दिए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, एसडीएम, एडिशनल एसपी, एसडीओपी शामिल रहे।

शराब की अवैध बिक्री और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें

कमिश्नर बीएस जामोद ने आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी जिलों के आबकारी अधिकारी शराब की अवैध बिक्री और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें। इसके लिए सभी जिलों में अभियान चलाएं। निर्धारित दर से अधिक दर पर शराब की बिक्री करने वालों पर भी कार्यवाही करें। शराब दुकानों से हर महीने प्राप्त होने वाले राजस्व को समय पर जमा कराएं। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत राजस्व की वसूली सुनिश्चित करें।

बैठक में उपायुक्त आबकारी आलोक खरे ने बताया कि पूरे संभाग में देशी मदिरा, विदेशी मदिरा तथा बीयर अब कंपोजिट दुकानों में एक साथ बिक्री की जा रही है। इस वर्ष एक अप्रैल से 30 अगस्त तक निर्धारित 404.56 करोड़ के लक्ष्य के विरूद्ध 445 करोड़ रुपए की राजस्व की प्राप्ति हुई है। सतना जिले में विभिन्न कारणों से लक्ष्य से कुछ कम आय हुई है। वर्ष के अंत तक सभी जिलों में लक्ष्य से अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी। अब तक संभाग में मदिरा की बिक्री में अनियमितता से संबंधित 1894 प्रकरण तैयार कर 14 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। गत वर्षों के लंबित राजस्व की वसूली के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में सहायक आयुक्त अनिल जैन तथा सभी जिलों के आबकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर