उज्जैनः महाकालेश्वर मंदिर में गुरूवार को मनेगी मकर संक्रांति
Jan 13, 2026, 23:16 IST
उज्जैन , 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में तिथि अनुसार महाकालेश्वर मंदिर में गुरूवार को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। गुरूवार को ही शिप्रा नदी के रामघाट पर तीर्थ स्नान एवं दान का महात्म्य है।
मंदिर प्र्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि बाबा महाकाल को गुरूवार तडक़े भस्मार्ती के समय तिल्ली के तेल एवं उबटन से अभ्यंग स्नान करवाया जाएगा। तिल और गुड़ का भोग लगाया जाएगा। पतंग से सजावट की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल