भोपाल के मुबारकपुर चौराहे पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, एक दर्जन अवैध दुकानें हटाईं

 


भोपाल, 17 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी भोपाल के मुबारकपुर चौराहे पर गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। यहां ब्रिज के नीचे कई लोगों ने टीन शेड की दुकानें बना रखी थी। जहां रेस्टोरेंट, कैफे आदि का संचालन हो रहा था। यहां से एक दर्जन दुकानों को हटाया। हंगामा न हो, इसलिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

तहसीलदार नरेंद्र परमार ने बताया कि मुबारकपुर चौराहे पर ब्रिज के नीचे लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। इन्हें हटाने के लिए पहले नोटिस जारी किए गए थे। बावजूद दुकानें नहीं हटाई गई। इसलिए गुरुवार को पुलिस और नगर निगम के अमले के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटा दिया गया। अतिक्रमण हटाने के दाैरान हंगामे की आशंका थी। इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे