इंदौरः राऊ और महू क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री और गोदामों पर बड़ी कार्रवाई

 


- पांच पटाखा फैक्ट्री और गोदामों को किया गया सील

- कलेक्टर के निर्देश पर सभी एसडीएम अपने क्षेत्रों में पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों कर रहे हैं निरीक्षण

इंदौर, 6 फरवरी (हि.स.)। हरदा में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में हुई भीषण आगजनी की दुर्घटना के मद्देनजर इंदौर जिले में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में सुरक्षा संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित कराये जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने इंदौर ज़िले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों का निरीक्षण करें। निर्देश दिए गए हैं कि पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों में सुरक्षा संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित होने चाहिए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि इन पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों की वैधानिकता भी सुनिश्चित होनी चाहिए।

इसी क्रम में इंदौर जिले के एसडीएम एवं तहसीलदारों द्वारा निरीक्षण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। मंगलवार को राऊ क्षेत्र में एसडीएम राकेश परमार एवं उनके साथी अधिकारी तथा पुलिस प्रशासन ने अपने क्षेत्र का भ्रमण कर पटाखा फैक्ट्री एवं गोदाम का निरीक्षण किया। अधिकारियों द्वारा राऊ के बापू कृपा फायर वर्क्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सुरक्षा मानकों की पूर्ति नहीं पाये जाने पर मौके पर ही फैक्ट्री को सील करने की कार्यवाही की गई। जिले के अन्य क्षेत्रों पर भी निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है।

महू क्षेत्र में चार पटाखा गोदामों को किया गया सील

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार महू एसडीएम विनोद राठौर द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से महू क्षेत्र के विभिन्न पटाखा गोदामों की सघन जाँच की गई। सब डिवीजन महू में पटाखा के गोडाउंस और उनकी दुकानों की जांच में सुरक्षा के सभी उपकरणों, पानी, रेती, वेंटिलेशन आदि व्यवस्था एवं लाइसेंस की शर्तों, क्षमता के अनुसार स्टॉक का मिलान आदि बिंदुओं पर जांच की गई। लगभग 15 लाइसेंस धारियों की जांच की गई। जिसमें चार स्थानों के गोदामों को आगामी कार्यवाही तक सील किया गया है। जिन गोदामों को सील किया गया उनमें रवि फायर वर्क्स सुरेश फेरवानी अम्बाचंदन, फर्म श्याम सुंदर जसवानी अम्बाचंदन, लक्ष्मी फायर वर्क्स इंडस्ट्री प्रो नरेश बालचंदानी दतोदा, लक्ष्मी फायर वर्क्स प्रो. जमनादास बालचंदानी शामिल हैं। इन चारों फर्म्स के सभी लाइसेंस के गोडाउन को सील किया गया है। आगे भी सघन जाँच होती रहेगी।

जिले में स्थित फटाका निर्माण एवं भण्डारण इकाइयों की जांच हेतु दल गठित

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर जिले में स्थित स्थाई/अस्थाई फटाका निर्माण एवं भण्डारण इकाइयों की विस्फोटक नियम 2008 में निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप संचालन संबंधी जाँच एवं निरीक्षण हेतु दलों का गठन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित एसडीएम एवं एसडीओपी तथा नगरीय क्षेत्र में संबंधित एसडीएम एवं सहायक पुलिस आयुक्त फटाका निर्माण एवं भण्डारण इकाईयों का निरीक्षण कर जाँच करेंगे।

शहरी क्षेत्र में जूनी इंदौर के लिये एसडीएम घनश्याम धनगर और सहायक पुलिस आयुक्त देवेन्द्र सिंह धुर्वे, कनाड़िया क्षेत्र के लिये एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी और सहायक पुलिस आयुक्त जयंत राठौर, भिचौली हप्सी के लिये एसडीएम कल्याणी पाण्डे और सहायक पुलिस आयुक्त आशीष पटेल, मल्हारगंज के लिये एसडीएम ओमनारायण बडकुल और सहायक पुलिस आयुक्त आलोक शर्मा तथा राऊ के लिये एसडीएम राकेश परमार और सहायक पुलिस आयुक्त रूबीना मिजवानी को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में खुड़ैल के लिये एसडीएम अजित कुमार श्रीवास्तव और एसडीओपी उमाकांत चौधरी , देपालपुर के लिए एसडीएम रवि वर्मा और एसडीओपी राहुल खरे, हातोद के लिए एसडीएम अजय भूषण शुक्ला और एसडीओपी राहुल खरे, सांवेर के लिए एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा और एसडीओपी प्रशांत सिंह भदौरिया और डॉ अम्बेडकर नगर महू के लिये एसडीएम विनोद राठौर और एसडीओपी दिलीप कुमार को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त दल अपने-अपने क्षेत्र में स्थित फटाका निर्माण एवं भण्डारण इकाईयों का विस्फोटक नियम 2008 में निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप जांच कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे और प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश