जबलपुर: हॉकी-डंडों से बर्बर पिटाई, फिर पैर पड़वाकर मंगवाई माफी, तीन गिरफ्तार

 


जबलपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। मझौली के इंद्राना में दबदबा बनाने के लिए नाबालिगों ने अपने ही दो साथियों की पहले हॉकी और डंडों से बर्बरता पूर्वक पिटाई की, इसके बाद पैर पड़कर माफी भी मंगवाई। इस घटना का बाकायदा वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। आज रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि डॉन बनने की सनक में नाबालिग छात्रों द्वारा की गई हैवानियत के इस मामले से हड़कंप मच गया। स्कूल और गांव में अपनी धाक जमाने के लिए नाबालिग लड़कों ने अपने ही साथ पढऩे वाले दो छात्रों को बेरहमी से पीटा। उनसे जबरन पैर पड़वाकर माफी भी मंगवाई, और तो और पूरी घटना का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। यह घटना 20 दिसंबर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो रविवार को वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद पीडि़त छात्रों के परिजन इंद्राना पुलिस चौकी पहुंचे और गांव के ही तीन नाबालिग लड़कों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

नाबालिग लड़के शासकीय स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र हैं। हमलावर हॉकी और बेसबॉल जैसे हथियारों से लैस थे। पीडि़त छात्र खुद को बचाने के लिए बार-बार भाई-भाई कहकर छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। मारपीट के बाद छात्रों से जबरन पैर पड़वाकर माफी मंगवाई गई। इस पूरी घटना का वीडियो आरोपियों ने खुद बनाया और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया।

मझौली पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद जब उसकी पड़ताल की गई तो उन्हें चिन्हित करके उनके परिजनों को थाने बुलाया गया और उनकी उम्र पता करने के लिए उनके दस्तावेज जैसे मार्कशीट और आधारकार्ड चैक किए गए जिसमें सभी नाबालिग निकले। पुलिस इस मामले की विवेेचना कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक