मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, ग्वालियर-चंबल संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित
- भोपाल-इंदौर में तापमान 10 डिग्री से नीचे
भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.) । पहाड़ों पर जारी बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ दिखाई दे रहा है। मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है, जिसमें ग्वालियर-चंबल संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां दिन और रात दोनों समय कड़ाके की ठंड बनी हुई है। आज सोमवार सुबह घने कोहरे और बर्फीली हवाओं के कारण लोगों को भारी ठंड का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। भोपाल और इंदौर में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बने रहने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर-चंबल संभाग प्रदेश के उत्तरी और ऊपरी हिस्से में स्थित होने के कारण यहां ठंड का असर अधिक है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर और दतिया जिलों में ठंड सबसे ज्यादा महसूस की जा रही है। रविवार को ग्वालियर का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री, दतिया का 20.1 डिग्री और श्योपुर का 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है। इन जिलों में आगामी चार दिन तक तेज ठंड जारी रहने का अनुमान है, हालांकि अन्य क्षेत्रों में कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
सोमवार सुबह प्रदेश के उत्तरी जिलों में कोहरे का असर ज्यादा देखा गया। ग्वालियर, भिंड, मुरैना और श्योपुर में घना कोहरा छाया रहा। वहीं भोपाल, इंदौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रायसेन, शाजापुर, विदिशा और उज्जैन सहित 20 से अधिक जिलों में मध्यम कोहरा दर्ज किया गया।
प्रदेश में ठंड का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार और रविवार की रात शहडोल के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी दूसरे स्थान पर रहा, जहां तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पांच बड़े शहरों में इंदौर सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 7 डिग्री तक गिर गया। 20 से अधिक जिलों में कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ और दिल्ली से आने वाली ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा।
रविवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, पचमढ़ी, खजुराहो, नौगांव, मंडला, उमरिया, रीवा, राजगढ़, रायसेन, दतिया, मलाजखंड, दमोह, सतना, छिंदवाड़ा, खंडवा, सीधी, खरगोन और टीकमगढ़ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। अधिकतर शहरों में दिन का तापमान भी 25 डिग्री से कम रहा। अगले चार दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में आने वाले दिनों में भी कोहरे का असर ज्यादा बना रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत