मध्य प्रदेश रीजनल एआई इम्पैक्ट कांफ्रेंस-2026 भोपाल में गुरुवार को

 


एआई-सक्षम शासन से सशक्त भारत की दिशा में प्रदेश का बढ़ता कदम

भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.) । 'मध्यप्रदेश रीजनल एआई इम्पैक्ट कांफ्रेंस-2026' का आयोजन गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को भोपाल स्थित ताज लेकफ्रंट होटल में किया जाएगा। कांफ्रेंस का नेतृत्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कांफ्रेंस “एआई-सक्षम शासन से सशक्त भारत ” की थीम पर आयोजित होगी। कांफ्रेंस का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंडिया एआई मिशन के सहयोग से किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में आईआईटी इंदौर नॉलेज पार्टनर, आईआईटीआई-दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन प्रदर्शनी भागीदार के रूप में सहयोग करेंगे। इससे एआई आधारित शासन और प्रौद्योगिकी के लिए अकादमिक और उद्योग समन्वय सशक्त होगा।

जनसंपर्क अधिकारी जूही श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि इस कांफ्रेंस में मध्यप्रदेश इनोवेशन एक्सपो का उद्घाटन किया जाएगा। इस एक्सपो में इंडियाएआई पवेलियन, मध्यप्रदेश पवेलियन, स्टार्टअप शोकेस, हैकाथॉन एरिना और स्टार्टअप प्रतियोगिता शामिल होंगे। कांफ्रेंस के शुरूआती सत्र में अपर सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं सीईओ इंडिया एआई अभिषेक सिंह, निदेशक आईआईटी इंदौर सुहास एस. जोशी संबोधित करेंगे।

उन्‍होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे द्वारा “जनहित, पर्यावरण और प्रगति के लिए एआई – मध्य प्रदेश का प्रभावी परिवर्तन का रोडमैप” राज्य का प्रमुख एआई विजन प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य सचिव अनुराग जैन कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। सत्र का समापन पोर्टलों के शुभारंभ, समझौता ज्ञापनों, नवाचार एवं युवा एआई पहलों से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणाओं के साथ होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव एआई-सक्षम शासन और आर्थिक परिवर्तन के लिए राज्य के रणनीतिक रोडमैप को प्रस्तुत करेंगे।

सम्मेलन में तीन उच्चस्तरीय थीमैटिक सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिनमें टेक्नोलॉजी आधारित गवर्नेंस, आर्थिक विकास और सामाजिक भलाई के लिए एआई, लचीलापन, इनोवेशन और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। इन सत्रों में डिजिटल इंडिया-भाषा, यूआईडीएआई, एनईजीडी, विभिन्न राज्य सरकारों और गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डेलॉइट, ईवाई सहित अग्रणी तकनीकी और उद्योग संगठनों के विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। इस अवसर पर एमपी इनोोटेक स्टार्टअप पिच प्रतियोगिता और उज्जैन महाकुंभ हैकाथॉन के विजेताओं की घोषणा भी की जाएगी,जो जमीनी स्तर पर एआई नवाचार को प्रोत्साहन देगी।

कांफ्रेंस इंडिया–एआई इम्पैक्ट समिट-2026 की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इंडिया–एआई इम्पैक्ट समिट-2026 की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस एआई एक्शन समिट में की थी। यह सम्मेलन 16 से 20 फरवरी 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यह ऐतिहासिक सम्मेलन वैश्विक दक्षिण में आयोजित होने वाला पहला एआई शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें विश्व के नेता, नीति निर्माता, उद्योग और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अग्रदूत एकत्र होकर जिम्मेदार, समावेशी और प्रभाव-संचालित कृत्रिम बुद्धिमत्ता के भविष्य को आकार देंगे। इसका आयोजन भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इंडियाएआई मिशन द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से किया जाएगा।

मध्यप्रदेश क्षेत्रीय एआई इम्पैक्ट कांफ्रेंस- 2026 के माध्यम से राज्य और राष्ट्र में एआई को नागरिक-केंद्रित, पारदर्शी और कुशल शासन की आधारशिला के रूप में स्थापित करने, एआई-संचालित आर्थिक विकास को दिशा देने और जिम्मेदार एआई के लिए डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत