जबलपुर: पूर्व रजिस्ट्रार जनरल व दो वकीलों सहित मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को मिलेंगे तीन नए जज
जबलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। देश के मुख्य न्यायाधीश डीए चंद्रचूर्ण की अध्यक्षता वाले सुप्रीमकोर्ट कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस के रूप में नियुक्ति करने हेतु तीन नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी है। इनमें नर्मदा पुरम के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामकुमार चौबे एवं ग्वालियर के दो सीनियर एडवोकेट दीपक बसंतराव होत और पवनकुमार द्विवेदी के नाम शामिल हैं।
रामकुमार चौबे पहले जबलपुर स्थित न्यायिक प्रशिक्षण केंद्र में भी निर्देशक का पद संभाल चुके हैं। इसके अलावा ग्वालियर खंडपीठ में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता दीपक वसंतराव होत और पवनकुमार द्विवेदी के नाम की भी अनुशंसा की गई है। अब इन नाम पर राष्ट्रपति की मोहर लगना बाकी है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में वर्तमान में 40 जज हैं जबकि कुल स्वीकृत पत्र 53 है, तीन जज और शामिल हो जाने के बाद 43 की संख्या हो जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक/मुकेश