बैतूलः जिला स्तरीय रोजगार मेले में 264 अभ्यर्थियों का चयन
बैतूल, 24 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बैतूल में जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के द्वारा बुधवार को युवा संगम के तहत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप रोजगार मेले का आयोजन शासकीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय आमला में किया गया। रोजगार मेले में 549 अभ्यर्थियों ने पंजीयन किया था। रोजगार मेले में 08 निजी कंपनियों के द्वारा 264 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयन कर लेटर ऑफ इंटेन्ट प्रदान किए गए।
रोजगार मेले के शुभारंभ अवसर पर विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे व चंद्रशेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, जनभागीदारी अध्यक्ष मूकता ढोलेकर, शासकीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय आमला प्राचार्य डॉ.गुलाबराव डोंगरे, जिला रोजगार अधिकारी डॉ. श्याम कुमार धुर्वे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा 549 विद्यार्थियों को कैरियर से सम्बंधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इसके साथ ही स्वरोजगार विभागों के द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जिसमें जिला व्यापार एवं उद्योग क्रेंद्र के द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं 04 हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किया गया। रोजगार मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर 80 रोजगार का स्वास्थ परीक्षण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर