मप्र विस चुनाव: सुरखी विधानसभा मेरा परिवार है और उसके लोग ही मेरी ताकत- गोविंद सिंह राजपूत
भोपाल, 25 अक्टूबर (हि.स.)। सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने बुधवार को मंदिर में माथा टेक कर अपने चुनावी जनसंपर्क का आगाज किया। उन्होंने धाऊ, वीरपुरा, पिपरिया, जमुनिया, चकेरी बरखेरा महंत, बदबदी, सलैया, घूघर आदि गांवों में जनता के बीच पहुंच कर जनसंपर्क किया।
ग्रामीणों से गोविदं सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास करने वाली पार्टी है। जिसने बगैर किसी भेदभाव के सभी वर्गों और समाजों का विकास किया है। किसी समय केवल शहरी क्षेत्र तक विकास सीमित रहता था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने ग्रामीण इलाकों का भी पूर्णता विकसित कर दिया है। गांव की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने ग्रामीण इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन ग्रामीणों के सपनों का आशियाना दिया है, जिनके पास छत तक नहीं थी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ग्रामीण इलाकों की महिलाओं का दर्द समझते हुए और धुएं से छुटकारा देने के लिए उज्ज्वला योजना शुरू थी। हमारी माता बहनों को पानी के लिए न भटकना पड़े। इसके लिए नल–जल योजना शुरू कर टोटी के माध्यम से घर–घर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
बुधवार को भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा के 10 से अधिक गांव में जनसंपर्क करते हुए बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क की शुरुआत क्षेत्र के मंदिरों के दर्शन के बाद की। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता–पदाधिकारी के साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे। वीरपुरा गांव में जनसंपर्क के दौरान गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा मेरा परिवार है और उसके लोग ही मेरी ताकत है। उनके दुख में दीवार की तरह और उनके सुख में परिवार की तरह मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की माता और बहनों का आशीर्वाद लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। क्षेत्र के लोगों ने भी उन्हें खूब आशीर्वाद दिया।
भाजपा ने लाड़ली बहनों को आर्थिक संबल दिया
भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सेवा ही समर्पण है इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार कई योजनाओं के माध्यम से जनता की सेवा की है। महीना पहले ही महिलाओं को आर्थिक तौर पर संबल देने के लिए लाड़ली बहन योजना शुरू की थी। जिसके माध्यम से लाडली बहनों को अपने घर परिवार को चलाने के लिए आर्थिक तौर पर मदद मिल रही है। ग्राम चकेरी में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने मंदिर में दर्शन का आशीर्वाद लिया। कन्याओं ने कलश रख कर स्वागत किया, युवाओं ने आतिशबाजी की।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश