जबलपुर : नगरनिगम के टाइम कीपर को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

 


जबलपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। लोकायुक्त पुलिस द्वारा जबलपुर नगरनिगम के गढा जोन में पदस्थ टाइम कीपर सत्येंद्र मिश्रा को 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा । डीएसपी दिलीप झरवाडे के अनुसार आवेदक अमरदेव यादव जो की शास्त्री नगर में रहता है ने लोकायुक्त एसपी संजय साहू को एक आवेदन दिया। जिसमें यह बताया कि उसकी नगरनिगम गढा जोन जबलपुर में आईसीएमआर स्थित एक किराए की दुकान है जिसके लिए उसे जल कनेक्शन की आवश्यकता है। उसने नगर निगम जोन में आवेदन दिया इसके बाद वहां पदस्थ टाइम कीपर सत्येंद्र मिश्रा ने जल कनेक्शन की एवज में उससे 4500 रुपए रिश्वत की मांग की जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त में की।

एसपी संजय साहू द्वारा इस शिकायत की जांच हेतु टीम का गठन किया गया। इस टीम ने शिकायत का सत्यापन करते हुए कार्रवाई की एवं गुरुवार को टाइम कीपर सत्येंद्र मिश्रा ने जैसे ही आवेदक से रिश्वत ली उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर नरेश बहरे, इंस्पेक्टर कमल सिंह उइके सहित पांच अन्य सदस्य दल में शामिल थे। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा