लोकायुक्त ने एसअीएफ के एएसआई को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
जबलपुर, 05अप्रैल (हि.स.)।लोकायुक्त की टीम ने एसटीएफ के एएसआई निसार अली को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दमोह नाका स्थित पेट्रोल पंप के पास एएसआई निसार अली रिश्वत की यह रकम ले रहा था। यह रिश्वत बैंक के एक लोन के मामले में फंसाने की धमकी के बदले मांगी थी। शिकायतकर्ता द्वारा की गई लिखित शिकायत के तहत प्रारंभिक जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस द्वारा लेनदेन वाले स्थल पर दबिश दी गई। गिरफ्तारी के बाद एएसआई निसार अली को सर्किट हाउस नंबर दो ले जाया गया। जहां उससे सघन पूछताछ की गयी।
उल्लेखनीय है कि एसपी लोकायुक्त संजय साहू के पास दिनांक 27 मार्च को प्रार्थी मोहम्मद जावेद ने लिखित शिकायत दी थी। उसी तारतम्य मे डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक कमल उइके एवं ट्रैप दल के अन्य सात सदस्यों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। लोकायुक्त ने आरोपी की विस्तृत जांच प्रारंभ कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक/मयंक