लोकसभा चुनाव : मप्र की 6 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 46.50 फीसदी वोटिंग

 


भोपाल, 26 अप्रैल (हि.स.) । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। जिनमें सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद शामिल है। दोपहर तीन बजे तक इन सीटों पर 46.50 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा होशंगाबाद सीट पर 55.79 प्रतिशत और सबसे कम रीवा सीट पर 37.55 प्रतिशत पर मतदान हुआ है।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 6 सीटों पर 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान के दौरान सुबह के समय मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी-लंबी लाइन नजर आई। लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता गया और गर्मी बढ़ी तो पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की संख्या में कमी दिखी। हालांकि हर वर्ग के वोटर ने मतदान को लेकर उत्साह दिखाया। बुजुर्गों से लेकर महिलाओं और युवाओं ने वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इतना ही नहीं शादी की रस्मों के बीच दूल्हा-दुल्हन भी वोट डालते नजर आए। बता दें कि प्रदेश में दूसरे चरण के लिए हो रहे लोकसभा चुनाव में 80 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे अधिक प्रत्याशी सतना लोकसभा सीट और सबसे कम कैंडिडेट टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर हैं।

बुजुर्ग मतदाताओं ने भी किया मतदान

रीवा के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में 100 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इंस्पेक्टर आरएन तिवारी ने मतदान कराने में सहयोग किया। वे उन्हें उठाकर बूथ तक ले गए और मतदान करवाया। वहीं, रीवा में 92 वर्षीय रमा तंखा व्हीलचेयर पर बैठकर वोट डालने आई। उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय मतदान केंद्र में वोट डाला।

विदाई से पहले दुल्हन ने डाला वोट

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र की पन्ना विधानसभा के दहलान चौकी की निवासी सपना यादव का विवाह नत्थू यादव निवासी ग्राम पाठा के साथ हुआ। आज शादी की रस्में पूरी करने के बाद विदाई से पहले दुल्हन अपने दूल्हे के साथ सीधे मतदान केंद्र पहुंची और वोट डाला।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा