लोकासभा चुनावः दो संसदीय क्षेत्र के लिए सिवनी जिले के 1080248 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

 


तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारियां

सिवनी, 17 मार्च(हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिये जाने के बाद जिला मुख्यालय सिवनी ने जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने रविवार की दोपहर को पत्रकार वार्ता के दौरान चुनावी तैयारियों को लेकर आवश्यक जानकारियां सांझा की। जहां दो संसदीय क्षेत्र बालाघाट व मंडला के अंतर्गत सिवनी जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में (16 मार्च 2024 की स्थिति में) कुल 1080248 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने पत्रकारों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर नामांकन प्रारंभ तिथि 20 मार्च 2024 से प्रांरभ होगी तथा नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2024 निर्धारित है। प्राप्त नामांकन की जांच 28 मार्च 2024 को, नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 होगी तथा मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार मतगणना का कार्य मतगणना 04 जून 2024 को होगा तथा निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति 06 जून 2024 को समाप्त हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि सिवनी जिले के बालाघाट लोकसभा अंतर्गत सिवनी व बरघाट विधान सभा आाती है तथा मंडला संसदीय क्षेत्र में लखनादौन व केवलारी विधानसभा समाहित है। सिवनी जिले में इन चारों विधानसभा में लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले में 1406 मतदान केन्द्रों में होगा मतदान होगा। इसके अलावा सिवनी विधानसभा के अंतर्गत मतदान केन्द्र छिड़ियां पलारी में मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने के कारण एक सहयोगी मतदान केन्द्र बनाये जाने का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है।

16 मार्च की स्थिति में कुल 1080248 मतदाता

जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने बताया कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के पश्चात 8 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। वही 16 मार्च 2024 की स्थिति में जिले में जिले में कुल 1406 मतदान केंद्र एवं 1080248 मतदाता हैं। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 543438 तथा महिला मतदाताओं की संख्यो 536795 तथा 15 अन्य मतदाता शामिल है। बरघाट विधानसभा क्षेत्र (114) में कुल मतदाताओं की संख्या 244922 है जिसमें पुरूष मतदाता 121694 तथा महिला मतदाता 123226 तथा अन्य मतदाता 2 है। इसी तरह सिवनी विधानसभा क्षेत्र (115) में कुल मतदाता 275800 हैं, जिनमें पुरूष मतदाता 138480 तथा महिला मतदाता 137313 है एवं अन्य 07 हैं। केवलारी विधानसभा क्षेत्र (11़6) में कुल 261982 मतदाता हैं जिसमें पुरूष मतदाता 132151, महिला मतदाता 129828 एवं अन्य 3 है। लखनादौन विधानसभा क्षेत्र (117) में कुल मतदाता 297544 हैं जिसमें पुरूष मतदाता 151113 महिला मतदाता 146428, अन्य 3 मतदाता है। इसी तरह जिले में कुल सर्विस वोटर 904 है। बरघाट विधानसभा क्षेत्र में 184, सिवनी विधानसभा क्षेत्र में 433, केवलारी विधानसभा क्षेत्र में 164 तथा लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में 121 सर्विस वोटर हैं। इसके अलावा जिले की चारों विधानसभा में 10704 दिव्यांग वोटर अपने मताधिकारी का प्रयोग लोकसभा निर्वाचन के दौरान करेंगे।

अधिक 80 वर्ष से अधिक आयु के 10704 वोटर व नवीन 37396 मतदाता

बालाघाट व मंडला संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जिले में कुल 10704, पीडब्ल्यूडी 80 वर्ष से अधिक उम्र के , 10458 वोटर है तथा 18 से 19 वर्ष के नवीन मतदाताओं की संख्या 37396 हैं। बताया गया कि सिवनी जिले की चार विधान सभा में सिवनी व बरघाट विधान सभा जो कि बालाघाट संसदीय क्षेत्र में आती है तथा इस संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन भरे जाने की प्रक्रिया बालाघाट मुख्यालय से ही होगी। इसी तरह जिले की लखनादौन व केवलारी विधान सभा मंडला संसदीय क्षेत्र में आती है जहां प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया मुख्यालय मंडला से ही संपादित की जाएगी।

सतत रूप से रहेगी निगरानी

जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के निगरानी के लिए विधानसभावार व्हीएसटी, एफएसटी, एसएसटी तथा व्हीव्हीटी एवं लेखा टीम का गठन किया गया है। जिले में कुल 5 व्हीएसटी, 14 एफएसटी, 17 एसएसटी तथा 04 व्हीव्हीटी एवं 04 लेखा टीम गठित की गई है। इसी तरह लोकसभा निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम जिनमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय सिवनी ,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय मण्डला , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय बालाघाट बनाया गया है तथा मतदाता सूची से संबंधित शिकायत हेतु टोल फ्री नम्बर 1950 है जहां तय समय सीमा में शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया/मुकेश