आगरमालवाः समूहों को 54 लाख का ऋण वितरण किया गया

 




आगरमालवा, 7 सितंबर (हि.स.)। सुहागिन बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थापना दिवस के अवसर पर जिले की नलखेड़ा शाखा द्वारा शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन कर आजीविका मिशन की समूह

महिलाओं को 54 लाख के ऋण का वितरण किया गया। इस वितरण से आजीविका मिशन के 22 समूह लाभान्वित

हुए।

कार्यक्रम के तहतसमूह महिलाओं को ऋण

पत्र सौप कर सम्मानित कियाा गया। नलखेड़ा ब्रांच में आयोजित कार्यक्रम में अग्रणी बैंक

प्रबंधक दिलीप सिंह, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक बलवंत चौहान, ब्रांच मैनेजर सौरभ

शर्मा, लोन ऑफिसर सुमित वाघमार, ब्लॉक प्रबंधक शिव कुमार, लखन सिंह, कालू सिंह, बैंक

सखी सरिता मालवीय, शोभा पाटीदार, मंजू सूर्यवंशी, राधा बामनिया सहित बैंक स्टाफ तथा

आजीविका मिशन की ब्लॉक टीम के साथ ही समूह महिलाएं उपस्थित रही। गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा