अनूपपुर: लायंस क्लब ने कुलियों का किया सम्मान, वितरण किया कंबल

 






अनूपपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के इंटरनेशनल लायंस क्लब के डि.गवर्नर लायन विजय अग्रवाल अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान मंगलवार को अनूपपुर आगमन हुआ। इस अवसर पर लायंस क्लब अनूपपुर टाउन के सदस्यों द्वारा रेलवे स्टेशन अनूपपुर में कुलियों का सम्मान कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक की उपस्थिति में रेलवे स्टेशन पर कार्यरत समस्त कुलियों को ठंड को ध्यान में रखते हुए कंबल एवं फूड पैकेट वितरित किए गए।

इसके पश्चात डि.गवर्नर लायन विजय अग्रवाल की आधिकारिक यात्रा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जहां लायंस क्लब अनूपपुर के अध्यक्ष लायन कौशलेन्द्र सिंह ने स्वागत किया। सचिव लायन अन्नपूर्णा शर्मा ने क्लब की गतिविधियों का प्रतिवेदन डि. गवर्नर के समक्ष रखा तथा लायन अशोक शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि डि. गवर्नर लायन विजय अग्रवाल ने लायंस क्लब इंटरनेशनल की सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव सेवा से जुड़ी ऐसी गतिविधियाँ की जानी चाहिए, जो उस क्षेत्र की वास्तविक आवश्यकताओं को पूरा करें एवं जरुरत मंद वास्तविक व्यक्ति को लाभ मिल सके। उन्होंने लायंस इंटरनेशनल की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित सदस्यों को डि. गवर्नर की पिन प्रदान कर सम्मानित कर व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लायन अमरदीप सिंह बघेल ने क्लब कि सेवा गतिविधियों कि सराहना की। संचालन लायन चंद्रकांत पटेल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर क्लब के सदस्य लायन सतोष अग्रवाल,राजेंद्र कुमार बियानी, सरोज बियानी, शिव कुमार गुप्ता, पी एस राऊतराय राकेश गौतम, महेश दीक्षित, स्मिता दीक्षित, डॉ. असीम मुखर्जी, दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया, सरला भदौरिया, दीपक सोनी, रितु सोनी, अनिल सिंह, माया सिंह हरिनारायण खेड़िया, लक्ष्मी खेड़िया, सरोज बियानी, डॉ. आर.पी.सोनी, नीरूपमा पटेल, पूर्णिमा रात्रे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला