लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भीक होकर करें मतदान: अनुपम राजन
- मतदान केन्द्रों में “चलें बूथ की ओर’’ अभियान प्रारंभ
सीहोर, 1 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण विदिशा एवं भोपाल लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में “चलें बूथ की ओर’’ अभियान प्रारंभ किया गया है। अधिक से अधिक मतदान के लिए सीहोर जिले के ग्राम बिलकिसगंज एवं कांकरखेड़ा में बुधवार को आयोजित मतदाता जगरूकता कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने मतदाताओं से लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी सहभागिता करते हुए लोकसभा चुनाव में मतदान जरूर करने की अपील की।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सीहोर जिले में 07 एवं 13 मई को अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर निर्भीक होकर मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें। उन्होंने कहा कि मतदाता ही समृद्ध भारत की समृद्ध लोकतांत्रिक परम्पराओं के संवाहक हैं। मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता से ही हमारा लोकतंत्र परिष्कृत और समृद्ध बनता है। मतदान से लोकतांत्रिक परम्परा को अधिक से समृद्ध बनाने, संवैधानिक कर्तव्य निभाने का एक और अवसर मिला है। उन्होंने मतदाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने सीहोर जिले को सर्वाधिक मतदान करा कर प्रदेश में नम्बर वन बनाने का संकल्प लिया है, इसे पूरा करने के लिए शत-प्रतिशत मतदान के लिए अपने परिजनों और पड़ोंसियों को लगातार प्रेरित करें।
राजन ने कहा कि मतदान के दौरान मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। ग्रीष्म काल को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में छाया, पानी तथा बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जब भी मतदान करने जाएं तो आपने साथ पहचान का एक दस्तावेज अवश्य ले जाएं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को पुष्पगुछ, साल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया तथा युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदान किए। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।
सर्वाधिक मतदान कराना है, सीहोर को नम्बर वन बनाना है- कलेक्टर सिंह
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने कहा कि शतप्रतिशत मतदान कराकर सीहोर जिले को प्रदेश में नम्बर वन बनाना है। उन्होंने बीएजी ग्रुप के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता पर्ची प्रत्येक मतदाता तक स्वयं पहुंचाना है और मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को यह बताना है कि मतदान के दौरान गर्मी को लेकर परेशान न हो। प्रत्येक केन्द्र में टेंट, ठंडा पानी और बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही अधिक मतदाता संख्या वाले मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि मतदाताओं को अधिक देर तक अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़े।
मतदाता जागरूकता रैली में 100 से अधिक ट्रैक्टर और बाइक से संदेश
बिलकिसगंज में 100 से अधिक ट्रैक्टर की रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। सभी ट्रैक्टर पोस्टर, बैनर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने की अपील की गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एमपी राजन सीएम राईज स्कूल से स्वयं ट्रैक्टर पर सवार होकर एक किलो मीटर तक मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। इसी तरह ग्राम कांकर खेड़ा में आयोजित मोटर सायकल रैली को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में एसपी मंयक अवस्थी, सीईओ जिला पंचायत, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, एसडीएम तन्मय वर्मा, जमील खान, जनपद सीईओ नमिता बघेल तथा शिवानी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश