अनूपपुर: रेलवे ट्रैक पर मिला तेंदुए का शव, ट्रेन से कटकर हुई मौत
अनूपपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शुक्रवार की सुबह अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग पर बेलिया फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक तेंदुए की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने रेलवे पटरी पर तेंदुए का शव देख तत्काल वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और शव का पंचनामा किया। घटना के बाद क्षेत्र में वन्यजीव सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अनूपपुर डीएफओ विपिन पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की रात अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग पर बेलिया फाटक के आगे स्थित रेलवे ट्रैक पर एक तेंदुए की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। सुबह असापास के लोगो ने इसकी जानकारी दी जिसके बाद वन विभाग की टीम माके पर पहुंच शव का पंचनामा किया। डीएफओ ने बताया कि बांधवगढ़ से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है। टीम शव को आगे की जांच के लिए बांधवगढ़ ले जा रही है। तेंदुए का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार बांधवगढ़ में ही किया जाएगा। बांधवगढ़ के फील्ड डायरेक्टर अनुपम सहाय ने बताया कि तेंदुआ बुरी तरह से कट गया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला