अनूपपुर: करंट से मृत हाथी को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, आरोपित न्यायालय में पेश

 




अनूपपुर, 2 फ़रवरी (हि.स.)। वन परिक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसा में एक फरवरी की सुबह ग्रामीण द्वारा बॉडी में लगाए सब्जी एवं अन्य फसलों को बचाने के उद्देश्य से लगाएं करंट की चपेट में आने से विचरण कर रहे एक छोटे हाथी की करंट लगने से मौत हो गई थी। शुक्रवार को डॉक्टरों की टीम द्वारा 6 घंटे तक मृत हाथी के शव का परीक्षण किया और इसके बाद उसे पूरे सम्मान के साथ नाम आंखों से वनविभाग एवं प्रसासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों के सामने दफना दिया गया। वहीं कर गिरफ्तार आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया।

जानकारी अनुसार वन परिक्षेत्र अनूपपुर के ग्राम पंचायत कांसा में बॉडी में लगी सब्जी एवं अन्य फसलों को बचाने के उद्देश्य से लालजी कोल द्वारा करंट फैलाने की चपेट में आने से हाथी के मृत्यु एक फरवरी को हो गई थी जिसके बाद वन विभाग की टीम ने जांच में लालजी कोल से पूछताछ के बाद गिरफ्तार करते हुए उपयोग किए गए तार एवं खूंटे बरामद कर वन्यप्राणी अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। वही मृत हाथी जिसकी उम्र 15 से 18 वर्ष की आंकी गई है। वहीं आज वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एस.के.प्रजापति, एसडीएम दीपशिखा भगत, एसडीओ वन प्रदीप कुमार खत्री, तहसीलदार जी.एस.शर्मा की उपस्थिति में संजय टाइगर रिजर्व सीधी एवं मुकुंदपुर पार्क रीवा के साथ अनूपपुर एवं जैतहरी के पशु चिकित्सनको की टीम द्वारा लगभग 6 घंटे तक शव परीक्षण की कार्यवाही करते हुए मृत हाथी के विभिन्न अंगों को प्रायोगिक परीक्षण हेतु संग्रहित करने बाद बडे गड्ढा में पूरे सम्मान के साथ नाम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।

घटना की सूचना पर मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल, मुख्य वन संरक्षक शहडोल वृत एल.एल.उईके, अनूपपुर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा एवं वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचकर करंट से मृत्यु नर हाथी के साथ घटित घटना की जानकारी ली।

वहीं एक हाथी जिसके एक साथी की करंट लगने से मौत हो गई रही वह अकेला गुरुवार एवं शुक्रवार की रात पगना मे किसानों के खेतों में लगी फसलों के साथ गोबरी में विचरण करता हुआ शुक्रवार की दोपहर ठेगरहा के जंगल से ठाकुरबाबा के पास विचरण कर रहा है। वहीं करंट के कारण एक हाथी की मौत से वनविभाग के साथ जिला प्रशासन घटना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को सतर्कता बरतते हुए हाथियों पर निगरानी के साथ ग्रामीणों को समझाए जाने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश