मंदसौर: नाहरगढ़ में 10 करोड़ की भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
Jan 28, 2024, 19:44 IST
मन्दसौर, 28 जनवरी (हि.स.)। जिले के नाहरगढ़ में प्रशासन की टीम ने 10 करोड़ रुपये मूल्य वाली सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है।
अनुविगीय अधिकारी राजस्व सीतामऊ शिवानी गर्ग ने बताया कि नाहरगढ़ स्थित भूमि मद शासकीय रास्ता से हाई कोर्ट इंदौर द्वारा जारी आदेश के पालन में गुमटी, छज्जे एवं टीन शेड लगाकर किए गए 8 अतिक्रमणकर्ताओं के अतिक्रमण को हटवाया गया। खाली कराई गई भूमि का बाजार मूल्य 10 करोड़ रुपए है। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार कयामपुर कमल सुनहरे, थाना प्रभारी नाहरगढ़ आरसी डांगी, जनपद सीईओ प्रभांशु सिंह उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हिन्दुस्थान समाचार/