ललितपुर चंदेरी अशोकनगर नई रेलवे लाइन की लागत 1958.37 करोड रुपए आई
चंदेरी, 02 दिसंबर (हि.स.)। ललितपुर चंदेरी अशोक नगर नई रेलवे लाइन जिसकी सर्वे हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा वर्ष 2022 में 50 लख रुपए की राशि जारी की गई थी, उसकी सर्वे रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को प्राप्त हो गई है और यह नई रेलवे लाइन ललितपुर चंदेरी अशोक नगर की कुल लागत 1958.37 करोड रुपए तथा रेट ऑफ़ रिटर्न (-7.20%)आया है।
चंदेरी निवासी डॉक्टर योगेश मिश्रा पूर्व सदस्य रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति भोपाल रेल मंडल एवं सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार से यह जानकारी मांगी थी, कि चंदेरी के रास्ते दो रेलवे लाइन का सर्वे हो चुका है, एक चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव और ललितपुर जिसका 2012-13 में रेल बजट भाषण में उल्लेख हो चुका है जिसकी कुल लागत 395.52 करोड़ तथा रेट ऑफ़ रिटर्न (-12.85%) आया था तथा पिछले वर्ष जो नई रेलवे लाइन ललितपुर चंदेरी अशोकनगर का सर्वे हुआ था उस बारे में जानकारी मांगी थी। जिस पर रेल बोर्ड रेल मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा यह सूचना लिखित रूप से प्रदान की गई है,कि नई रेलवे लाइन जो ललितपुर चंदेरी अशोकनगर है जिसकी कुल लंबाई 86.870 किलोमीटर दिखाई गई है इसकी कुल लागत 1958.37 करोड रुपए तथा रेट ऑफ़ रिटर्न (-7.20%) दिखाया गया है।
अब यह देखना होगा कि रेलवे बोर्ड किस रेलवे लाइन पर निर्माण की मंजूरी प्रदान करता है,जिससे कि अशोकनगर जिले में आजादी के बाद एक नई रेलवे लाइन डाल पाएगी जिससे आम नागरिकों को तथा चंदेरी को पर्यटन में बहुत लाभ मिलेगा तथा पूरा क्षेत्र विकास की मुख्य धारा में भी जुड़ जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/निर्मल