ग्वालियरः अद्भुत व अलौकिक दृश्य से सराबोर हुई लक्ष्मण तलैया
- मंत्री तोमर के नेतृत्व में शहरवासियों ने एक साथ प्रज्ज्वलित किए 11 हजार दीप
- अयोध्या में रामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हुआ दीप प्रज्ज्वलन का आयोजन
ग्वालियर, 21 जनवरी (हि.स.)। संगीतधानी ग्वालियर के ऐतिहासिक दुर्ग की तलहटी में स्थित लक्ष्मण तलैया रविवार की शाम अद्भुत व अलौकिक दृश्य से सराबोर हो गई। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने शहरवासियों के साथ 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए। एक साथ इतने दीपों के प्रज्ज्वलन से लक्ष्मण तलैया ही नहीं ग्वालियर दुर्ग की प्राचीर भी दीप्तमान हो गई। पवित्र नगरी अयोध्या में राम लला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में यह दीपदान कार्यक्रम आयोजित हुआ।
ऊर्जा मंत्री तोमर के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी तथा अशोक शर्मा, अरुण कुलश्रेष्ठ, आकाश श्रीवास्तव व सरला शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन, एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह व एसडीएम लश्कर नरेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने भी दीप प्रज्ज्वलन में हिस्सा लिया।
इससे पहले मंत्री तोमर ने लक्ष्मण तलैया परिसर में स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना की और दीपदान के बाद भगवान श्रीराम की आरती उतारी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद भक्तजनों ने भगवान श्रीराम, जानकी एवं हनुमानजी के जयकारे लगाए। लक्ष्मण तलैया परिसर में स्थित राम-जानकी मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, भगवान बराह मंदिर, हनुमानजी मंदिर व भोलेनाथ जी के मंदिर और लक्ष्मण तलैया 11 हजार दीपों से जगमग हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश