मप्र विस चुनाव: लाड़ली बहना योजना ने खोले सुख समृद्धि के द्वार- नारायणसिंह पंवार

 


राजगढ़, 7 नवंबर(हि.स.)। भाजपा सरकार ने महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर करने का हर संभव प्रसास किया है, आज ही सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के खाता में 1250 रुपये डाले हैं, जो माता-बहनों के लिए दीपावली का उपहार है, जिससे त्योहर के पूर्व ही बहनों के लिए सुख समृद्धि के द्वार खुले है।

यह बात मंगलवार को ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह पंवार ने जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को बहनों की चिंता है, इस बार त्योहार के चलते लाड़ली बहना योजना की राशि समय से पहले ही जमा कर दी गई। आगामी समय में यह राशि बढ़कर तीन हजार रुपए होगी यह भाजपा का वादा है।

पंवार ने हबीपुर, मोतीपुरा, बहादुरपुरा, भूरा, हाड़ाहेड़ी, लसुडल्यागुर्जर, नालबंदी, बाइंहेड़ा, बारवांकला, भगवतीपुर, बोरदा सहित अन्य ग्रामों में जनसंपर्क किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलवर यादव, जसवंतसिंह गुर्जर, इंदरसिंह लववंशी, राधेश्याम यादव, राधे दांगी, दिनेश मीना सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश