जबलपुर : देश भर में 4 लाख प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करेगा किसान संघ
जबलपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के दो दिवसीय प्रांत प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कृषक भवन में भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र, रजिस्ट्रार डॉ एस एस तोमर, प्रधानमंत्री एमएसपी कमेटी के सदस्य व भारतीय एग्रो इकोनॉमिक रिसर्च सेंटर के अखिल भारतीय अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, किसान संघ के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष विशाल चंद्राकर, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल, क्षेत्रय संगठन मंत्री महेश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह आंजना, प्रांत अध्यक्ष गजराज सिंह जी उपस्थिति में ध्वजारोहण, भारत माता व भगवान बलराम के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि देश की कृषि नीतियों में तेजी से बदलाव आ रहा हैं। देश के किसानों को भी राज्य व केंद्र सरकारों की नीतियों को जानना आवश्यक है। इसलिए यह वर्ग प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण है। जो प्रांत के जिलों में जाकर ग्राम समिति के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे।
60 हजार गांवों के 4 लाख किसानों को प्रशिक्षण
महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने बताया कि देश भर में किसान संघ की 60 हजार ग्राम समितियां हैं। इसलिए किसान संघ ने देश के 4 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है, क्योंकि देश के दूर गांव में बैठे किसान को पता होना चाहिए कि किसान हित में जो नीतियां बनी हैं वो किसान हितैषी हैं या नहीं। यदि नीति किसान हित में नहीं है तो हम किसान संघ की रीति नीति के अनुसार उसका प्रतिकार करेंगे।
ग्राम समिति को बनाए सशक्त
किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह आंजना ने ग्राम समिति को सशक्त बनाने की बात करते हुए कहा कि जिस दिन किसान संघ की ग्राम समिति ताकतवर व मजबूत बन जाएगी। उस दिन गांव का किसान जो तय करेगा वह सरकार को सुनना पड़ेगा और योजनाएं बनाकर क्रियान्वयन भी करना पड़ेगा।
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसान
भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के प्रांत प्रशिक्षण वर्ग में 24 जिलों के किसान प्रशिक्षण में शामिल होने नाना देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर पहुंचे हैं और जो यहां दो दिन तक रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक