किपलिंग कोर्ट पेंच को मिला फाइव ग्रीन लीफ रेटिंग सर्टिफिकेट
- सिवनी में 23 रिजॉर्ट्स- होटल्स को भी किया गया सम्मानित
भोपाल, 6 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की पेंच स्थित इकाई किपलिंग कोर्ट पेंच को फाइव ग्रीन लीफ रेटिंग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। बुधवार को सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल एवं विधायक कमल मर्सकोले से यह प्रमाणपत्र एमपीटी किपलिंग कोर्ट पेंच के असिस्टेंट मैनेजर असद खान ने जिला पंचायत सीईओ नवजीवन विजय की उपस्थिति में ग्रहण किया। इसी क्रम में सिवनी जिले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल 23 रिजॉर्ट्स-होटल्स के संचालकों को भी सम्मानित किया गया।
पेंच टाइगर रिजर्व पर्यटन क्षेत्र में संचालित 11 रिजॉर्ट ने 5 ग्रीन लीफ, 07 रिजॉर्ट ने 3-3 तथा 4 रिजॉर्ट में एक-एक ग्रीन लीफ (रेटिंग प्रमाण पत्र) प्राप्त किया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को लेकर सभी 23 रिसोर्ट प्रबंधकों को जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से विधायक मर्सकोले एवं अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही सभी को प्रोत्साहित कर बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत नवजीवन विजय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं संबंधित रिसोर्ट्स के संचालक उपस्थित थे।
ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेगी: तन्वी सुंद्रियाल
इस अवसर पर मप्र स्वच्छ भारत मिशन की डायरेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने मध्यप्रदेश पर्यटन एवं किपलिंग कोर्ट पेंच सहित सिवनी जिले के सभी 23 रिजॉर्ट्स के प्रबंधकों एवं संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले के ग्रामीण क्षेत्र एवं ग्राम पंचायतों के अधिकार क्षेत्र में आवास एवं आतिथ्य सुविधा के अंतर्गत आने वाले होटल्स रिजॉर्ट्स, धर्मशालाओं, होमस्टे के संचालकों और इन स्थानों पर कार्यरत स्टॉफ को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि इस ही उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पर्यटन मंत्रालय के समन्वय से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार द्वारा देश की आतिथ्य सुविधाओं में स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग प्रणाली शुरू की गई है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भारत सरकार का एक अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए चलाया जा रहा है। यह शौचालयों का नियमित उपयोग, खुले में शौच न करना या पर्यावरण में दिखाई देने वाला मल, बायोडिग्रेडेबल और गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे का प्रबंधन, ग्रेवाटर प्रबंधन और मल कीचड़ प्रबंधन सुनिश्चित करता है।
तन्वी सुन्दियाल ने कहा कि पर्यटन उद्योग का भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रमुख योगदानकर्ताओं में से एक है। पर्यटन स्थलों की स्वच्छता एवं विकास पर्यटकों की यादों में रहता है, जो पर्यटक अपने साथ घर ले जाते हैं। किसी भी पर्यटन स्थल की प्रतिष्ठा, उस स्थल के सौंदर्य और स्वच्छता के स्तर से भी प्रभावित होती है। स्थानीय समुदायों के सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए जोखिम को कम करने और पर्यावरण की रक्षा के लिए पर्यटकों की बढ़ती संख्या से होने वाले कचरे का प्रबंधन करना एक बड़ी चुनौती है।
यह रेटिंग प्रणाली सुरक्षित रूप से प्रबंधित स्वच्छता को बढ़ावा देने वाली प्रथाओं का पालन करने के लिए आतिथ्य सुविधाओं को संवेदनशील बनाएगी और उन्हें यह स्टार-रेटिंग प्रणाली अपनाने एवं बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
इन रिजॉर्ट्स/ होटल्स को किया गया सम्मानित-
- साज इन द फॉरेस्ट, किपलिंग कोर्ट अवरगनी, ताज बागबान, ऑलिव, तथास्तु रिजॉर्ट अवरगनी, पेंच जंगल कैंप अवरगनी, विलेज मचान अवरगनी, गजराज टुरिया, पेंच इंटरनेशनल, कर्मा, पेंच टी लॉज को 5-5 ग्रीन लीफ तथा रिजेंटा, तुली वीर बाग अवरगनी, पेंच जंगल होम अवरगनी, मोगली पैराडाइस, तुलसी धारा, बायसन रूखड़, क्यूब स्टॉप, पदम पेंच रिसोर्ट को 3-3 ग्रीन लीफ एवं कोहका कैम्प, बाज रिसोर्ट, वन वैकुंठ धाम रिसोर्ट एवं पेंच टाईगर प्लानेट को 1-1 ग्रीन लीफ रेटिंग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश