मप्रः मंत्री सारंग ने की खेलो एमपी यूथ गेम्स की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की समीक्षा
- बेहतर व्यवस्थाओं के दिये निर्देश, कहा- खिलाड़ियों की सुविधाएँ सर्वोच्च प्राथमिकता
भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। मप्र के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को तात्या टोपे स्टेडियम स्थित मेजर ध्यानचंद हॉल में खेलो एमपी यूथ गेम्स की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि ब्लॉक एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताएँ प्रदेशभर में सफलतापूर्वक एवं सुचारू रूप से संपन्न हो चुकी हैं। अधिकारियों ने बताया कि खिलाड़ियों का पंजीयन डैशबोर्ड आधारित डिजिटल प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। बैठक में खेल संचालक राकेश गुप्ता, संयुक्त संचालक बीएस यादव सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों की सुविधाओं को लेकर सख्त निर्देश
मंत्री सारंग ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि खिलाड़ियों के आवागमन, आवास, भोजन एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रतियोगिता स्थलों तक खिलाड़ियों की सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध पहुँच सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। यह सुनिश्चित करें कि खिलाड़ी पूरी तरह निश्चिंत और उत्साहपूर्ण वातावरण में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
जिला खेल अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय
मंत्री सारंग ने निर्देश दिए कि जिला खेल अधिकारियों के साथ निरंतर एवं प्रभावी समन्वय बनाए रखा जाए, ताकि जमीनी स्तर पर सभी व्यवस्थाएँ समय पर, सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो सकें। उन्होंने कहा कि सूचना का आदान–प्रदान स्पष्ट, त्वरित और समन्वित होना चाहिए, जिससे किसी भी स्तर पर व्यवस्थागत कमी न रहे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा
बैठक में भोपाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के शुभारंभ कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री सारंग ने निर्देश दिए कि शुभारंभ कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित, अनुशासित और गरिमामय हों। आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, अतिथियों एवं दर्शकों के लिए स्पष्ट मार्गदर्शन, सुरक्षा एवं सुविधा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही कार्यक्रम का व्यापक एवं प्रभावी प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि समारोह की हर व्यवस्था उच्च स्तर की होनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर