राजगढ़ः खेलेगा इंडिया,बढ़ेगा इंडिया प्रधानमंत्री के विजन को धरातल पर उतारने का प्रयास

 


राजगढ़,25 दिसम्बर (हि.स.)। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का गुरुवार को समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया के अनुरुप पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को समान महत्व दिया जाना आवश्यक है। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया, जो 2014 से निरंतर संचालित है।

कलेक्टर ने कहा कि प्रतिभाओं को तराशने और उन्हें निरंतर सहयोग देने का कार्य प्रशासन द्वारा जारी रहेगा। कार्यक्रम में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने कहा कि खेलने से खिलाड़ी के पूरे शरीर में उर्जा का संचार होता है। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, जो पहले स्थानीय स्तर तक सीमित थे, अब धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय स्वरुप ले रहे है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अंतिम गांव तक की प्रतिभाओं को मैदान में लाने का सार्थक प्रयास है। इस अवसर पर सांसद रोडमल नागर ने कहा कि यह आयोजन खिलाड़ियों के हौसलों को पंख देने वाला है, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी को खेलने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि पहले युवाओं में प्रशासनिक सेवाओं के प्रति अधिक आर्कषण था, अब यह आर्कषण खेलों की ओर बढ़ा है। सांसद ने दिव्यांग खिलाड़ियों का विशेष अभिनंदन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत क्रिकेट, वाॅलीबाॅल, नीबू रेस, बैडमिंटन, कुश्ती, गिल्ली डंडा, योगा, 100 मीटर रेस, खो-खो, रस्साकसी, फुटबाॅल, कबड्डी सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को पुरुष्कृत किया गया। इस अवसर पर विधायक अमरसिंह यादव, हजारीलाल दांगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी,खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक