खरगोनः ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
खरगोन, 16 मई (हि.स.)। बच्चों की स्कूल की छुट्टियां का सदुपयोग हो इसके लिए गतवर्ष की तरह इस वर्ष भी खेल विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समर केंप का शुभारंभ गुरुवार को पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन अतुल सिंह, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, एडीशनल एसपी (शहरी) तरूणेन्द्र सिंह बघेल, एसडीएम भास्कर गाचले की उपस्थिति में पुलिस लाइन में किया गया।
डीआईजी अतुल सिंह ने इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से तन मन का विकास होता है तथा तनाव एवं रोगों का नाश होता है, इसलिए प्रतिदिन खेल खेलना जरूरी है। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि पुरानी कहावत है कि पढेगें लिखेंगे तो बनेंगे नवाब, और खेलेंगे कूदेंगे तो बनेंगे खराब, लेकिन अब कहावत बदल गई है। अब पढेंगे, लिखेंगे तो बनेंगे नवाब और खेलेंगे कूदेंगे तो भी बनेंगे नवाब, जैसे महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली खेल के नवाब बने हैं। ऐसे ही खेल शिविरों के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने आने का अवसर मिलता है।
एसपी मीणा ने सभी खिलाड़ी रोज मैदान पर आने और अपने माता पिता को भी लाने कहा। उन्होंने बच्चों से कहा कि खूब खेले खूब सींखे हम आपको सभी सुविधा उपलब्ध करायेंगे। इस दौरान कराते, स्केटिंग का एवं आरक्षक विनित जैन द्वारा बाडी बिलडींग का डेमो दिया गया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी पवी दुबे, डीएसपी अमित बामरिया, आरआई देवेन्द्र सिंह परिहार, ब्लाक समन्वयक जितेन्द्र हिरवे, कोच सत्यवीर पुरोहित, उच्छमसिंह रावत, ज्योति बाला रावत, प्रविण किरावर, राकेश अथंरकर, पकज बर्डे खिलाड़ी अभिभावक आदि उपस्थित थे।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर डीएसपी वर्षा सोलंकी ने बताया कि इस शिविर में खेल विधा के साथ साथ आर्ट एंड कर्फट, मेंहदी, ऐरोबिक्स, जुम्बा ब्युटीशियन, कम्प्यूटर आदि का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह शिविर 16 मई से 30 जून 2024 तक सुबह और शाम को लगाया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश