कटनी : महिला के फर्जी हस्ताक्षर कर  धोखाधड़ी करने के मामले में  दो आरोपित गिरफ्तार

 

कटनी, 28 सितंबर (हि.स.)। जिले में शनिवार को बहोरीबंद पुलिस ने धोखाधड़ी कर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से करीब 63 हजार 2 सौं रुपए निकालने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रीतमलाल पिता धुन्नीलाल चक्रवर्ती उम्र 38 वर्ष निवासी सिमरापटी के द्वारा श्रीमति कुसुमबाई रैकवार ग्राम मोहतरा थाना बाकल के छल पूर्वक हस्ताक्षर कर सात बार पैसा निकालकर अपने भाई संतोष और पत्नी मंतीबाई को ट्रांसफर कर दिए आरोपी के द्वारा पैसा आहरण करने वाली पर्ची मे रकम भरकर और फर्जी हस्ताक्षर कर करीब 63 हजार रुपए निकाल लिए हैं. इस पर शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया ने बताया कि आरोपी कटनी जिले के बहोरीबंद के ग्राम सिमरापटी का रहने वाला है ।

उन्होंने बताया कि इस दौरान वर्ष 2017-18 मे एसबीआई के एटीएम बहोरीबंद में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उस दौरान कम पढे-लिखे हितग्राहियों के पैसे जमा,निकासी के फार्म भरता रहता था उसी दौरान शिकायतकर्ता कुसुमबाई रैकवार के एसबीआई खाता से कुसुमबाई के नाम की विड्रावल पर्ची भरकर कुसुमबाई के स्वंय हस्ताक्षर कर छलपूर्वक सात बार में कुल 63,200 रूपये निकाले और धोखाधड़ी करतें हुए अपने भाई संतोष चक्रवर्ती तथा पत्नी मंतीबाई के खाता में ट्रांसफर कर-मंतीबाई व संतोष को क्यूस बैंक ले जाकर पूरे पैसे निकाल कर खर्च कर दिए। बहरहाल, संबंधित मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इस पर पुलिस ने आरोपियों के विभिन्न धाराओं जैसे 420, 34, 467, 468 ,471 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश चतुर्वेदी