कटनी जिले के 118 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी

 

कटनी, 28 अप्रैल (हि.स.)। जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग की मैदानी स्तर पर संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यवस्थित संचालन नहीं करने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने 28 महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकों को कारण बताओ नोटिस और 118 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्त करने का नोटिस जारी किया है।

इस संबंध में जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नयन सिंह द्वारा दी गई जानकारी में सामने आया कि निरंतर विभागीय समीक्षा कर लापरवाह पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का चिन्हांकन किया गया था। मुख्य रूप से पर्यवेक्षक द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा संचालित योजनाओं का सही मूल्यांकन न करने एवं विभागीय योजना में कोताही बरतने तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा समय से केन्द्र संचालन न करने, बच्चों का वजन नाप सही न लेने, बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती न कराने जैसी लापरवाहियों के लगातार होने के बाद यह सख्‍त कदम विभाग द्वारा उठाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश चतुर्वेदी