मप्रः मंत्री काश्यप और उदय प्रताप सिंह ने की मुख्यमंत्री डॉ. यादव से सौजन्य भेंट
भोपाल, 1 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप और परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सोमवार को विंध्य कोठी निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को नव वर्ष की बधाई दी।
दरअसल, मंत्रीद्वय काश्यप और उदय प्रताप सिंह ने सोमवार को मंत्रालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। इसके बाद देर शाम परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह विंध्य कोठी निवास पहुंचे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से नव वर्ष के उपलक्ष्य में सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को मंत्री सिंह ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर नववर्ष की बधाइयां दीं।
इसके बाद सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने भी विंध्य कोठी निवास पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री को मंत्री काश्यप ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर नववर्ष की बधाइयां दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश