मप्रः कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले- वे खुद रखेंगे मतगणना पर नजर

 




भोपाल, 2 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर कांग्रेस कोई लापरवाही नहीं करना चाहती है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को होने वाली मतगणना से पहले शनिवार को अपने कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों और पोलिंग एजेंट्स के साथ बैठक की और उनमें जोश भरा। उन्होंने कहा कि वे खुद मतगणना पर अपनी पूरी नजर रखेंगे। इसके साथ ही वे कार्यकर्ताओं के साथ सतत संपर्क में रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा कर कार्यकताओं का मनोबल बढ़ाया। उन्हें उनका योगदान याद दिलाया। उन्होंने लिखा कि प्रिय साथियों, यह उत्साह और आत्मविश्वास का समय है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया करीब डेढ़ महीने पहले प्रारंभ हुई थी और कल तीन दिसंबर को मतगणना के साथ यह संपन्न हो जाएगी। आपने हर चरण पर मन, वचन और कर्म से पार्टी और लोकतंत्र की जो सेवा की है, वह अतुलनीय है।

उन्होंने कहा कि कल इसी एकाग्रता और समर्पण से मतगणना की प्रक्रिया भी हम सबको मिलकर संपन्न करानी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में मैं स्वयं उपस्थित रहकर मतगणना की प्रक्रिया पर पूरी नजर रखूंगा और आप सबके सतत संपर्क में रहूंगा। तीन दिसंबर को मध्य प्रदेश में नया प्रभात होगा। विश्वास रखिए विजय श्री कांग्रेस का वरण करने जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश