राजगढ़ः दिनदहाड़े बुजुर्ग के कान से सोने की बालियां लूट ले गए बदमाश
Oct 25, 2024, 19:42 IST
राजगढ़, 25 अक्टूबर (हि.स.)। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर सोमवारिया के बड़े पुल के समीप से अज्ञात बदमाश बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए सोने की कान की बालियां लूट गए, छीनाझपटी में बुजुर्ग का एक कान का निचला हिस्सा कट गया। घटना के बाद व्यक्ति ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की।
जानकारी के अनुसार ग्राम गंगापुर निवासी 65 वर्षीय बालूसिंह सौंधिया अपनी बेटी के गांव दलूपुरा जा रहा था तभी सोमवारिया के बड़े पुल के समीप बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करते हुए कान की सोने की बालियां छीन ले गए, जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति का एक कान का निचला हिस्सा कट गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक