सागरः उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एएसपी, एआरओ के संयुक्त दल ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

 


सागर, 6 मई (हि.स.)। मंगलवार को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के पूर्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्याय, एडिशनल एसपी संजीव उईके, सहायक रिटर्निग अधिकारी बीना देवेंद्र प्रताप सिंह की संयुक्त टीम ने सोमवार को खुरई-बीना क्षेत्र तथा ललितपुर जिले से लगे मतदान केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं देखीं साथ ही आज पहुंचे मतदान कर्मियों से चर्चा की और यह भी सुनिश्चित किया कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना आए और वे नियम अनुसार मतदान प्रक्रिया संपन्न करा सकें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपाध्याय ने बताया कि संयुक्त दल के दौरे से न केवल खुरई बीना क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह बढ़ा बल्कि शांति और निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए एक सकारात्मक वातावरण भी बना।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश