प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज जबलपुर प्रवास पर, आमसभा और घेराव कार्यक्रम में हाेंगे शामिल
भोपाल, 24 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज मंगलवार को जबलपुर प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पटवारी 24 सितम्बर को प्रातः 8.30 बजे भोपाल से कार द्वारा राजमार्ग होते हुये पूर्वान्ह 11.30 बजे देवरी पहुंचेंगे जहां पूर्व विधायक संजय शर्मा के निवास पर जायेेंगे।
जीतू पटवारी पूर्वान्ह 11.30 बजे देवरी से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे जबलपुर पहुंचेंगे जहां सिविक सेंटर में कांग्रेस द्वारा आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जीतू पटवारी दोपहर 2 बजे नगर निगम कार्यालय घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे अपरान्ह 4 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे राजमार्ग होते हुये भोपाल पहुंचेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे