मंदसौर: सीतामऊ के निकट सड़क हादसे में जीप चालक की मौत
मंदसौर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। सीतामऊ के पास मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में जीप चालक की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक अपने ममेरे भाई से मिलने सीतामऊ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीतामऊ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साखतलि गांव निवासी रोहित पिता विष्णु दास बैरागी (35) सुबह एसयूवी जीप लेकर घर से सीतामऊ में अपने मामा के लड़के की दुकान पर जाने के लिए निकला था। अचानक रास्ते में जीप अनियंत्रित होकर पलट गई और वह हादसे का शिकार हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया