कथावाचक जया किशोरी ने किए भस्म आरती के दर्शन

 




उज्जैन, 25 नवंबर (हि.स.)। कथावाचक जया किशोरी शनिवार को तड़के बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची।उन्होंने भस्म आरती के दर्शन किए। बता दें, जया किशोरी उज्जैन में ही भागवत कथा कर रही हैं। शनिवार को उनकी कथा का विराम दिवस है।

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद जया किशोरी ने बताया कि मैं भस्म आरती में शामिल हुई थी। मंदिर में बड़ी अच्छी व्यवस्था है, जिसके लिए मंदिर समिति को धन्यवाद प्रेषित करती हूं। भस्म आरती में शामिल होकर मैंने स्वयं को बाबा महाकाल के बहुत करीब पाया। भस्मारती में बाबा के दर्शन करने पहुंची जया किशोरी भक्ति में लीन दिखाई दी। जहां उन्होंने पूरी भस्म आरती में नंदी जी के पास बैठकर भगवान के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन भी किए।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/नेहा