जशोदाबेन का 7 मार्च को मंदसौर में संभावित आगमन

 


मन्दसौर, 24 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कांतिलाल राठौर एडवोकेट ने बताया कि अ.भा. तेली महासभा की संरक्षक श्रीमती जशोदाबेन नरेन्द्र मोदी का उनके निवास ऊझा गुजरात पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राठौर, राष्ट्रीय महासचिव कांतिलाल राठौर एडवोकेट आदि ने मुलाकात की। इस अवसर पर श्रीमती जशोदाबेन मोदी के भाई अशोक मोदी भी उपस्थित थे। इस दौरान सभी का श्रीमती जशोदाबेन मोदी एवं अशोक मोदी का शाल ओढ़ाकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।

अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कांतिलाल राठौर एडवोकेट के निवेदन पर राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती जशोदाबेन मोदी ने आगामी 7 मार्च, गुरुवार को पशुपतिनाथ महादेव की नगरी मंदसौर आने की अपनी स्वीकृति प्रदान की।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया