जबलपुर एसपी ने दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपियों पर किया इनाम घोषित
जबलपुर, 23 मार्च (हि.स.)। पिछले समय हुई सिविल लाइन थाना अंतर्गत बहुचर्चित हत्याकांड की वारदात को लेकर उसमें शामिल दो फरार आरोपित पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। विगत 15 मार्च को सिविल लाइन थाना अंतर्गत रेलवे मिलेनियम कॉलोनी में रेलवे कर्मी राजकुमार विश्वकर्मा एवं उनके 8 साल के नाबालिक बेटे की अपार्टमेंट में हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद से ही क्षेत्र में ही रहने वाला आरोपित मुकुल सिंह मृतक की नाबालिक बेटी के साथ फरार है। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं।
आरोपित की शीघ्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा दूसरे राज्यों में भी तलाश की जा रही है। मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुए इस मामले ने सभी को चौंका दिया था, लेकिन किसी को यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं थी कि हत्या में खुद की लड़की का हाथ हो सकता है। जब घटना की जानकारी सभी को लगी तो लोग दंग रह गए। फरार आरोपित मुकुल सिंह काफी शातिर अंदाज में लगातार लोकेशन बदल रहा है। पुलिस आरोपितों का पीछा कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपित पुलिस की पकड़ से काफी दूर है। फरारी के दौरान और लोकेशन बदलने के कई सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक