जबलपुर : संघ का तीन दिवसीय युवा शक्ति जागृति आवाहृन समागम सम्पन्न

 


जबलपुर, 4 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जबलपुर विभाग द्वारा तीन दिवसीय युवा शक्ति जन जागरण आवाहन समागम ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किया गया। छत्रपति शिवाजी महाराज के 350 वॉ राज्याभिषेक वर्ष तथा आने वाले संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष के वृहद स्तर में आयोजन की परिकल्पना को सरकार करने के लिए आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य विस्तार एवं सुदृढीकरण के लिए एवं जबलपुर विभाग का जिसमें नरसिंहपुर,सिहोरा, शहपुरा एवं जबलपुर महानगर के महाविद्यालयीन छात्र जिनकी आयु 17 से 25 वर्ष के है ने वर्ग में उन्होंने भाग लिया ।

इसके समापन अवसर पर प्रांत प्रचारक महाकौशल प्रांत बृजकांत जी, संघ के वरिष्ठ कैलाश गुप्ता ,मेट्रो हॉस्पिटल के संचालक सौरभ बडेंरिया, पुष्पराज सिंह बघेल वर्ग कार्यवाह मंचासीन थे। प्रांत प्रचारक बृजकांत जी ने अपने उद्बोधन में युवाओं का जन जागरण करते हुए युवा शक्ति का आवाहन किया और कहा कि समाज में न्याय पंक्ति के अंतिम में खड़े व्यक्ति को मिले। न्याय प्रियता हर वर्ग में समान रूप से पूर्ण समरसता के साथ में बढ़े। युवा शक्ति को विवेकानंद जी के संपूर्ण जीवन चरित्र को अपने जीवन में पूरी उदारता और तन्मयता के साथ उतरना चाहिए जिससे समाज में दूसरों के लिए आदर्श बन सके और समाज के लिए एक नई सुदृढ़ सुरक्षित समाज का निर्माण कर सुरक्षित भविष्य समाज में निर्मित कर सके।

छात्रों को अनुशासन, व्यायाम, बौद्धिक सत्र तथा खेल के साथ साथ प्रदर्शनी के माध्यम से ज्ञानवर्धक जानकारियां देने निरंतर प्रयास किया गया। अंत में स्वयंसेवकों ने बैंड की धुन पर जय घोष व बांसुरी की धुन पर देशभक्ति के गीतों की मधुरता से प्रस्तुति कर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक