(अपडेट) जबलपुरः तीन दुकानों में लगी भीषण आग, तीन मकान भी जले

 


जबलपुर, 19 मई (हि.स.)। शहर के गंजीपुरा इलाके में रविवार सुबह तीन दुकानों में आग लग गई। धीरे-धीरे आग बढ़ती चली गई और पीछे की तरफ बने तीन घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की 20 से अधिक गाड़ियां मौके पर मौके पर पहुंची और करीब पांच घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों दुकानें और मकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

गंजीपुरा मार्केट शहर का घना और व्यस्ततम इलाका है। यहां तीन दुकानों में रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे के करीब आग लगी थी। सुबह 11 बजे तक आग दुकानों के पीछे बने तीन मकानों तक पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने इनके अलावा आसपास के मकान भी खाली करा लिए। दमकल की करीब 20 गाड़ियों की मदद से दोपहर एक बजे आग पर काबू पा जा सका।

जानकारी के मुताबिक, बैग की दुकान से सबसे पहले धुआं उठता देखा गया। इसके बाद आग अगल-बगल बनीं कपड़ों की दुकानों तक पहुंच गई। बैग की दुकान तीन मंजिला इमारत में है। इसके अगल-बगल कपड़ों की दुकानें चार मंजिला अलग-अलग इमारतों में हैं। बैग की दुकान जिस बिल्डिंग में है, उसके ऊपरी फ्लोर पर इसके मालिक प्रदीप कुमार जैन और उनका परिवार रहता है। प्रदीप के मुताबिक, वे और उनकी पत्नी मंदिर गए थे। वहां उन्हें सूचना मिली। घर पर 18 और 19 साल की दो बेटियां सो रही थीं, जिन्हें मोहल्लेवालों ने निकाला।

जबलपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से आग बुझा ली गई है। जिन्हें नुकसान हुआ है, हम उनके लिए मदद की मांग करेंगे। बैग दुकान के मालिक प्रदीप कुमार जैन का कहना है कि हाल ही में 35 लाख रुपये का माल भरा था। ढाई लाख का कैश भी जल गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद