जबलपुर: भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से वृद्धा की मौत
जबलपुर, 4 अगस्त (हि.स.)। संजीवनी नगर थानांतर्गत चौधरी मोहल्ला में रविवार तड़के करीब 3 बजे लगातार हो रही भारी बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिससे घर में जमीन पर सो रही 60 वर्षीय वृद्ध महिला कृष्णा बाई शर्मा की मलबे में दबकर मौत हो गई है।
इस संबंध में संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि चौधरी मोहल्ला स्थित मकान में वृद्धा का दामाद, लड़की दूसरे कमरे में सो रहे थे और वृद्धा कृष्णाबाई शर्मा जमीन पर सो रही थी। तभी मकान की दीवार उनके ऊपर गिर गई और हादसा घटित हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटाकर वृद्धा को बाहर निकाला और लाश को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण जांच में लिया। विदित हो कि पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से शहर के हालात अस्त व्यस्त हो गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / Dadan Parihar / मुकेश तोमर