जबलपुर: दबंगों ने ट्रैक्टर से फसल रोंदने के बाद जला दी झोपड़ी
जबलपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। कटंगी थाना अंतर्गत खेत से ट्रैक्टर ना निकलने की बात पर एक आरोपित ने पूरे परिवार पर प्राण घातक हमला कर उनकी झोपड़ी जला दी। घटना के संबंध में गांव सकरा निवासी विनोद ठाकुर ने बताया कि राघव पटेल और मलखान पटेल अपना ट्रैक्टर लेकर आए और ट्रैक्टर को खेत के बीच से निकालने लगे। उसने जब सूर्यवान पटेल को ट्रैक्टर ले जाने से मना किया तो उन लोगों ने अपने साथियों सहित पूरी फसल रौंद डाली एवं कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया। इस हमले में भाई मां और चाचा बुरी तरह घायल हो गए हैं एवं फसल के रूप में गेहूं भी पूरी तरह रौंद कर बर्बाद कर दिया। इस घटनाक्रम का एक और दुखद पहलू यह है की हमला कर जाते-जाते आरोपितों ने घायलों के खेत में बनी झोपड़ी में भी आग लगा दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के अनुसार कटंगी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है एवं जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक