जबलपुरः मकर सक्रांति पर नर्मदा के घाटों पर नौका संचालन प्रतिबंधित

 




जबलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में आज बुधवार से मकर संक्रांति का त्योहार दो दिन मनाया जा रहा है। जबलपुर में जबलपुर जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति पर 14 और 15 जनवरी को ग्वारीघाट, जिलहरीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट, भेड़ाघाट एवं सरस्वती घाट में नौका संचालन को पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया है।

अपर जिला दण्डाधिकारी जारी आदेश के अनुसार मकर संक्रांति पर स्नान और पूजा-अर्चना के लिये माँ नर्मदा के घाटों पर बड़ी संख्या में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर नौका संचालन पर लगाये गये इस प्रतिबंध से केवल नर्मदा तट पर बसे गांवों के निवासियों के परिवहन के लिये नियमित रूप से संचालित की जा रही नौकाओं को छूट रहेगी। शेष सभी नौकाओं के 14 और 15 जनवरी को संचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

मोटरबोट और गोताखोर तैनात

मकर संक्रांति पर स्नान और पूजा अर्चना के लिये पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड को माँ नर्मदा के घाटों ग्वारीघाट, दरोगाघाट, खारीघाट, जिलहरीघाट, सिद्धघाट, उमाघाट, भेडाघाट, सरस्वतीघाट, लम्हेटाघाट एवं तिलवाराघाट पर 14 और 15 जनवरी को मोटरबोट एवं कुशल गोताखोरों को तैनात करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम जबलपुर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद भेड़ाघाट को भी स्थानीय स्तर पर घाटों पर गोताखोरों को तैनात करने के निर्देश दिये हैं। नगर निगम आयुक्त एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भेडाघाट को घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश, लाउड स्पीकर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, मंच एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है। इसी जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता के बतौर अधीक्षण यंत्री रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना (बरगी बांध) को मकर सक्रांति पर नर्मदा के जल स्तर को स्थिर रखने के निर्देश दिये गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर