मप्रः 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी अनुराधा शंकर बनीं स्पेशल डीजी
- स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा हुए सेवानिवृत्त, एडीजी अनुराधा शंकर को मिली पदोन्नति
भोपाल, 30 अप्रैल (हि.स.)। मप्र पुलिस के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी जगह एडीजी (प्रशिक्षण) अनुराधा शंकर सिंह को पदोन्नत करते हुए स्पेशल डीजी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) 1990 बैच की अधिकारी पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) अनुराधा शंकर को पदोन्नत करते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक पदस्थ किया गया है।
हालांकि, अनुराधा शंकर एक माह ही इस पद पर रहेंगी, क्योंकि 31 मई को वह भी सेवानिवृत हो रही हैं। इसके बाद उनकी जगह एडीजी (अजाक) राजेश गुप्ता पदोन्नत होकर स्पेशल डीजी बनेंगे। उधर, एडीजी बीबी शर्मा भी 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए। प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी सुधीर सक्सेना भी इसी वर्ष नवंबर में सेवानिवृत हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पुरुषोत्तम शर्मा प्रदेश पुलिस के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी थे, लेकिन सितंबर 2020 में पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। बहाल होने पर उन्होंने वीआरएस के लिए भी आवेदन किया था, पर सरकार ने अनुमति नहीं दी।
ये आईपीएस अधिकारी भी इस साल होंगे रिटायर
मई में एडीजी अनुराधा शंकर सिंह, जून में स्पेशल डीजी अशोक अवस्थी और पीटीआरआई में आईजी आरआरएस परिहार, जुलाई में स्पेशल डीजी संजय झा, सितंबर में स्पेशल डीजी सुषमा सिंह एवं एडीजी राजेश गुप्ता, अक्टूबर में एडीजी अनील कुमार गुप्ता, आईजी आरके हिंगणकर और नवंबर में डीजीपी सुधार कुमार सक्सेना सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
मुख्य सचिव सहित कई आईएएस अधिकारी इस वर्ष हो जाएंगे सेवानिवृत्त
मुख्य सचिव वीरा राणा सहित कई आईएएस अधिकारी भी इस वर्ष सेवानिवृत हो जाएंगे। वीणा राणा का रिटायरमेंट इसी वर्ष 31 मार्च को था, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें छह माह ही सेवावृद्धि दी थी। दोबारा सेवा विस्तार नहीं मिलता तो वह सितंबर में सेवानिवृत्त हो जाएंगी। अध्यक्ष राजस्व मंडल अश्विनी कुमार राय इसी माह, पीईबी के अध्यक्ष सौरभ बंदोपाध्याय अगस्त, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में गए आशीष उपाध्याय सितंबर में और मलय श्रीवास्तव नवंबर में रिटायर हो जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश