खरगोनः महेश्वर, बिस्टान और भीकनगांव में घर-घर जाकर दिया मतदान करने का निमंत्रण
खरगोन, 1 मई (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिले में बुलावा अभियान के तहत घर-घर जाकर पीले चावल रखकर मतदाताओं को आगामी 13 मई को अपने मताधिकार का उपयोग करने का निमंत्रण दिया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार को को नगर परिषद महेश्वर, बिस्टान व भीकनगांव में बुलावा अभियान के तहत मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने लिए निमंत्रण दिया गया।
इस दौरान उन्हें बताया गया कि देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने व क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है। 13 मई मतदान के दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले अपने मतदान केन्द्र पर मतदान करने पहूंचे। इस दौरान मतदाताओं को बिना प्रलोभन के स्वयं के विवेक से मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता बिना लाइन में लगे डाल सकेंगे वोट
लोकसभा चुनाव में 13 मई को अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें इसके लिए विशेष व्यवस्थायें की गई हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में रैम्प के साथ ही व्हीलचेयर अथवा ट्राइसाइकिल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए उन्हें विशेष छूट देते हुए तीन पहिया वाहन सीधे मतदान कक्ष तक जाने की अनुमति दी जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं को बिना कतार में लगे सीधे मतदान करने की अनुमति भी होगी। दिव्यांग मतदाताओं के अलावा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्ग मतदाताओं और गर्भवती महिला मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्थायें की गई हैं। ऐसे मतदाता भी बिना लाइन में लगे सीधे मतदान कर सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश